Services and solution under mponline kiosk, CSC portal, banking services, and Insurance facility center

excellence & innovation we provide a wide range of services-high quality support systeman and extra welfare activities

Services

Announcements

Help & Supports

Our Role In Mponline-

एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश सरकार का अधिकृत पोर्टल है, जिसके द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाएं विकसित कर नागरिकों को ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं  एमपीऑनलाइन विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित सेवाएं जैसे मप्र माशिमं, विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया, धार्मिक संस्थाओं के लिए दान, मप्र के राष्ट्रीय पार्कों में भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग, बिल भुगतान सुविधा, विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती हेतु आवेदन एवं ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों मैं प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग जैसी सेवाएँ प्रदान कर रहा हैं।

Our Role In CSC

सीएससी देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को सरकारी सेवाओं की मेजबानी के अलावा आवश्यक जनोपयोगी सेवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय, शिक्षा और कृषि सेवाओं के वितरण के लिए पहुंच बिंदु हैं। CSC का पूरा नाम Common service center है ये संस्था भारत सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया के तहत भारतीय नागरिकों के दरवाजे तक अपनी E-governance services को पहुचने के लिए CSC यानि जन सेवा केंद्र को शुरू किया गया है मिरिया ऑनलाइन csc के सभी सर्विस प्रदान करता है

Our Role In Insurance & Investments

मिरिया ऑनलाइन ओनर LIC एव IRDA से मान्यता प्राप्त insurance एजेंट है जो बीमा को ग्रामीण इलाकों और सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों तक उसे पहुंचाना, ताकि देश के तमाम बीमा करने योग्य लोगों तक पहुंचा जा सके और वाजिब लागत पर उन्हें मृत्यु ,दुर्घटना या किसी प्रकार से होने वाले वित्तीय नुकसान के प्रति सुरक्षा प्रदान की जा सके, जनता को बचत के लिए प्रेरित करना.अपने पॉलिसी धारकों के निवेश और जरूरतों को ध्यान में रखना, आकर्षक लाभ देने की ज़िम्मेदारी के मद्देनजर निवेश कराना तथा बीमा आवश्यकताओं को पूरा करना है

WHY Choose Miriya Online

Miriya Online Center is the No.1 MP online, CSC, insurance, and banking service provider located in Block Lanji (Madhya Pradesh) and is a better choice digital service center

एमपीऑनलाइन लिमिटेड – मध्यप्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस की एक महत्वपूर्ण पहल एवं संकल्पना है, जिसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाओं को सीधे आम नागरिक तक पहुंचाना है। एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश सरकार एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम हैं। एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश सरकार का अधिकृत पोर्टल है, जिसके द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाएं विकसित कर नागरिकों को ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं.

CSC e-Governance Services India Limited –A Special Purpose Vehicle, has been set up by the Ministry of Electronics & IT under the Companies Act, 1956 to oversee implementation of the CSC scheme. CSC SPV provides a centralized collaborative framework for delivery of services to citizens through CSCs, besides ensuring systemic viability and sustainability of the Scheme.

Life Insurance Corporation of India (abbreviated as LIC) – is an Indian state owned insurance group and investment corporation owned by the Government of India. मिरिया ऑनलाइन इनकी मान्यता, नियमो और शर्तो  के अंदर कार्य करता  है जो सरकारी योजना एव सुविधाओ को आम लोगो तक पहुचाता है जिसकी तुरंत जानकारी और सुविधा पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://wa.me/919407859091 या इस नंबर पर whatsapp करे.

सभी ऑनलाइन फार्म भरे जाते  है

Live form now

ऑनलाइन काम कैसे कराये घर से-
 

नीचे फिल फॉर्म ऑनलाइन बटन  पर  हमारे ऑनलाइन का हेल्पलाइन फॉर्म है। जिसे भरकर आप जानकारी ले सकते हैं, और काम भी करा सकते हैं। यह फॉर्म भरने से हम आपको कॉल कर आपकी मदद करते है।

Fiill Form Online