स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छतीसगढ़ सरकार के द्वारा स्थापित अग्रेजी माध्यम स्कूल की एक श्रृंखला है . जिसका गठन 1नवम्बर 2020 में किया गया था . स्कूल को पूरी तरह से स्कूल शिक्षा विभाग ने,छतीसगढ़ सरकार द्वारा वित् पोषित है . क्लास 8तक नि:शुल्क है . और उसके बाद की क्लास के लिए 12 में नाममात्र का शुल्क है

स्वामी आत्मानन्द अग्रेज़ी माध्यम स्कूल का ऑनलाइन प्रवेश शुरू
CBSE CLASS 1-10
ONLINE ADMISSIONS OPEN 2022-23
APPLY NOW
SWAMI AATMANAND ENGLISH MEDIUM SCHOOL
उपलब्ध रिक्त सिट
S.No. District Total school Total Online Total offline
1. Balod 5 5
2. Balodabzar 6 6
3. Balrampur 7 7
4. Bastar 7 1 6
5. Bemetara 4 1 3
6. Bijapur 4 1 3
7. Bilaspur 8 8
8. Dantewada 4 4
9. Dhamtari 4 4 10. Durg 16 5 11
11. Gaurelapendra 3 3
Marwahi
12. Gariyaband 5 5
13. Janjgir 10 5 5
14. jashpur 8 6 2
15. Kanker 7 3 4
16. Kawardha 4 1 3
17. Kondagaon 5 5
18. Korba 6 6
19. Koria 5 5
20. Mahasamund 5 5
21. Mungeli 3 3
22. Narayanpur 1 1
23. Raigarh 9 1 8
24. Raipur 9 9
25. Rajnandgaon 9 9
26. Sukma 3 3
27. Surajpur 7 7
28. Surguja 7 6 1
TOTAL 171 119 52
Online Admission Form Swami Atmanand English Medium School
स्वामी आत्मानंद स्कुल आनलाईन आवेदन कैसे करे –
स्टेप 1. सबसे पहले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के माध्यम से स्कूल के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म पर जाकर portal में जाना है . उसका link नीचे दिया है . आप यह से सीधे portal पर पहुँच सकते है .
https:/cgschool.in/seams/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx
स्टेप २ . आप जानते है की इस लिंक में ही टेप करना है उसके बाद सामने का एक फॉर्म ओपन होगा . जो की चित्र में आपको देखाया गया है . इस फॉर्म में सबसे पहले आपके district,school,बच्चे की क्लास का नंबर डालकर GET OTP टेप करना है .
स्टेप ३. आपके दिए गए मोबाइल नंबर डालकर GET OTP में click करना है और फॉर्म आगे खुलेगा .इसी में आप को बच्चे की पूरी जानकारी देना होगा . और बच्चे का फोटो अपलोड करना होगा .
ये सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए बॉक्स में मोबाइल में आया OTP को भरना होगा और उसके बाद दिए गए विकल्प में APPLY FOR ADMISSION ON SAGES पर टेप करना होगा .
ऊपर में सभी बताये गए स्टेप को ही फालो करना होगा और आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के ऑनलाइन स्टूडेंट एडमिशन फॉर्म पर जाकर इसी पोर्टल को खोलना होगा उसका लिंक निचे दिया गया है .
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना
Apply Now
इसी प्रकार आप आवेदन को जमा करते है तो आपके सामने एक नया विंडो में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आता है . इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के नीचे Download Application का लिंक होता है उस पर क्लिक करे आवेदन Form pdf download हो जाता है .
अगर आप डाउनलोड करने से चुक गए हो तो हम आपको डाउनलोड करने की दो विधि बतायेगे पहले विधि बताएगे मोबाइल नम्बर से आप ने जिस नंबर से रजिस्टर क्या है उसी नंबर से प्राप्त कर सकते है . और अपना रजिस्ट्रेसन नंबर से प्राप्त कर सकते है
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
इसका विंडो यह पर मिलेगा
DOWNLOAD YOUR APPLICAION
- Enter your mobile number which was filled in your form.
- OR Enter your application number .
ENTER YOUR APPLICATIN NO./mobile no.
के दोनों में से किसी एक में जानकारी दर्ज search करना है और पिली बटन को क्लिक करना है आपको application form download कर लेना है .
स्कूल में खाली सिट की स्थित देखे :-
आप अपने एडमिसनके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है . तो उसके पहले से सम्बधित स्कूल में उपलब्ध सेट को और रिक्त सेट को भी देख सकते है . क्लास में 40 सिट उपलब्ध है . SEAMS Online Admmission 2022 सिट की जानकारी आप दिए गए नीचे में जो लिंक है उसी के टेप करके प्राप्त कर लेना है .
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए यहाँ क्लिक करे :-
.